बहराइच । लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने जिले के गंगापुर प्राथमिक विद्यालय समेत 39 अन्य विद्यालयों में रायलेट कांप्लेक्स बनाने की शुरुआत की है। इससे विद्यालयों में शौचालय न होने या उनकी स्थिति जर्जर होने से छात्र-छात्राओं को शौचालय जाने में हो रही परेशानियों को दूर किया जा सकेगा।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ओर से सीएसआर गतिविधि डब्लूएएसएच की परियोजना एलआईसी एचएफएल स्वच्छ विद्यालय परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है। यह जानकारी एलआईसी एचएफएल के अमित ने दी।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत ऐसे स्कूलों में टायलेट कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है जहां शौचालय नहीं या जर्जर स्थिति में हैं।
शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त न होने से खास तौर से बालिकाओं को काफी असुविधा होती है।
ऐसे में काफी संख्या में छात्राओं को विद्यालय छोड़ने के लिए भी विवश होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीते सप्ताह अमित पांडेय सीड, नई दिल्ली व स्कूल प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।