परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित को लेकर महानिदेशक द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। वीडियो काल से ऑनलाइन निरीक्षण भी इसी में किया जाएगा, लेकिन क्या इसी निरीक्षण में उन गुरुजी के पास फोन आएगा जो कभी विद्यालय तक झांकने तक नहीं जाते हैं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के इर्द-गिर्द मड़राने वाले दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं के पास भी क्या यह ऑनलाइन कॉल आएगी या अन्य निरीक्षणों की तरह नियमित विद्यालय आने वालों के पास ही महानिदेशक का फरमान जाएगा। यह तो समय आने पर ही पता चलेगा।
75