लखनऊ,। प्रदेश के एडेड स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब किसी भी प्रकार के अवकाश के लिए मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । अवकाश के लिए आवेदन को मंजूरी या उसे खारिज भी ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।
इसके अलावा इनकी सेवा पुस्तिका का रखरखाव भी पोर्टल के माध्यम से ही होगा। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। नया आदेश 15 अप्रैल से प्रभावी होगा। इसमें कहा गया है कि मानव सम्पदा पोर्टल में सभी सूचनाएं स्रतः अपडेट होती रहेंगी। साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध डेटा को प्रमाणित करने का सारा उत्तरदायित्व डीआईओएस का होगा।
पोर्टल के प्रयोग के लिए प्रत्येक अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी को एक यूजर आईडी उपलब्ध कराई जाएगी । इस यूजर आईडी के आधार पर ही अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अपना आवेदन एवं अन्य कार्यालयीन कार्य करना होगा।