बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 20 मई तक फॉर्म भर सकेंगे। हालांकि, 15 मई के बाद आवेदन करने पर विलंब शुल्क लगेगा। इसके साथ ही 15 जून को प्रवेश परीक्षा होगी और 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी।
इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। विवि प्रशासन ने 10 अप्रैल तक बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। लेकिन अब शासन के निर्देश पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अप्रैल और मई में प्रस्तावित हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा में अधिकांश अंतिम वर्ष के स्नातक छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। वहीं कई विश्वविद्यालयों के स्नातक के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम भी जून से पहले घोषित नहीं होंगे। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत भी जुलाई से पहले संभव नहीं हो पाएगी।
इसको ध्यान में रखते हुए प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार प्रवेश परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। अब छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के साथ 15 मई तक फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद 20 मई तक आवेदन करने पर विलंब शुल्क लगेगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 600 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 300 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। इसके बाद 24 मई को आवेदकों की आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद 15 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। 30 जून को परीक्षा परिणाम घोषित होगा। 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी।
उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड -2023 की संशोधित तिथियों के संबंध में आदेश जारी