गाजीपुर। एक ओर जहां सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सुधार को लेकर नए नए कवायद करने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर कुछ दबंग किस्म के लोगों की ओर से मुहम्मदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हैंसी के गेट को ही ईट से बंद करा दिया है। जिसके बाद शिक्षक विद्यालय पहुंचते है, लेकिन विद्यालय में पहुंचने का रास्ता नहीं होने के कारण बाहर से ही लौट जाते है।
मुहम्मदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हैसी की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। तभी से विद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो रहे है। इस विद्यालय के बाउंड्री वाल में पश्चिमी और उत्तरी तरफ दो गेट लगे हुए हैं। विद्यालय के पश्चिमी गेट से निकलने वाला रास्ता कब्रिस्तान के बगल से होते हुए मेन सड़क में मिलता है, जबकि उत्तरी गेट की तरफ से निकलने वाला रास्ता एक व्यक्ति के घर के सामने से होते हुए सड़क पर निकलता है। बीते 19 अप्रैल को विद्यालय के बंद होने के बाद ही रामाशंकर यादव ने पश्चिमी गेट को बंद कर दिया। वहीं उत्तरी गेट की तरफ अमर कुशवाहा ने भी दीवाल जोड़कर गेट को बंद कर दिया है। जिससे अब छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि इसे लेकर बीईओ से बातचीत हुई है। जल्द ही राजस्व विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर रास्ते को खोला जाएगा।