, तिलई बाजार : मऊआइमा इलाके में स्थित भोलानाथ रामसुख पटेल इंटर कालेज के छात्र कार्तिकेय पटेल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है। कार्तिकेय ने कहा कि एक दशक पहले कार्तिकेय का मुंह मीठा कराते प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह माता के निधन के बाद पिता की देखरेख में उसने गरीबी व तमाम झंझावातों से जूझ हुए इंटर की परीक्षा में प्रदेश में छटवां स्थान पाया कार्तिकेय ने कहा कि अब आगे की पढ़ाई के बाद आईएएस की तैयारी कर माता-पिता के सपने को पूरा करेंगे। चक श्याम स्थित भोलानाथ रामसुख पटेल इंटर कालेज के छात्र की सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है। कार्तिकेय के पिता फूलचंद्र पटेल मऊआइमा विकास खंड के, प्राथमिक विद्यालय नजरपुर में शिक्षामित्र हैं।
158