किसान यूनियन राष्ट्रवादी गुट के तहसील अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को दी जा रही किताबों पर फर्जी रेट की पर्ची चिपकाने की शिकायत डीएम को पत्र भेजकर की है।
तहसील अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि बंडा पुवायां रोड पर स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा किताबों पर फर्जी पर्ची चिपकाकर अधिक उन्हें अधिक दामों में बेचा जा रहा है। स्कूल संचालन ने इसी मार्ग पर किताबों की दुकान भी खोल रखी है।
आरोप है कि स्कूल संचालक ने पुस्तक प्रकाशक से साठगांठ कर रखी है, इसलिए उनके यहां की पुस्तकें किसी अन्य दुकान पर नहीं मिलती हैं। मजबूरी में अभिभावकों को वहां से किताबें खरीदनी पड़ती है। तहसील अध्यक्ष ने डीएम से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कार्यवाई न किए जाने पर उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन की भी बात कही है।