जिले के अंदर ट्रांसफर में देरी से शिक्षक नाराज–
✍️✍️✍️
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर ट्रांसफर प्रक्रिया में हो रही देरी से शिक्षकों में काफी नाराजगी है। इसके साथ ही वे शिक्षकों की शिक्षण कार्य से अलग ड्यूटी लगाए जाने को लेकर भी रणनीति तैयार कर रहे हैं। इस क्रम में उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से प्रांतीय कार्यालय दारुलशफा में होगी।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि बैठक में इनके साथ ही शिक्षा मित्रों की सेवा 60 से बढ़ाकर 62 करने, शिक्षामित्रों के स्थायी समाधान आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में सभी प्रांतीय पदाधिकारी, सभी जिला पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री को अपने-अपने ब्लाक स्तर के सभी पदाधिकारियों की सूची के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी पर कार्यवाही या निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी। ब्यूरो