प्रयागराज, । कर्मचारी चयन आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (सीएपीएफ) व एसएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी-जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। दस जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में 3,68,318 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए सफल घोषित हुए हैं।
आयोग का कहना है कि अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद तैयार अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर परिणाम जारी किए गए हैं। अंतिम उत्तरकुंजी 17 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जो कि आठ मई तक उपलब्ध रहेगी। सफल और असफल अभ्यर्थियों के अंक 27 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड होंगे, जो 12 मई तक उपलब्ध रहेंगे। आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में पदों की संख्या 50187 हो गई है।
इसके जरिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी), इंडो तिब्बतन बॉर्डर फोर्स (आईटीबीपी), असम राइफल्स, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) में भर्ती होगी।