मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि दसवें संस्करण की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार टूर्नामेंट में परिषदीय अध्यापकों की 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी। बैठक में राजकुमार सिंह के साथ आशीष मिश्रा, मदन मोहन त्रिवेदी, अनिल अवस्थी, रत्नेश मिश्रा मोहम्मद वाइज नित्यानंद आदि मौजूद रहे। नित्यानंद ने बताया कि इस बार दर्शकों की संख्या हजारों में होगी जिसे देखते हुए दर्शकों की मूलभूत सुविधाओं जैसे बैठने व पीने का पानी के उचित प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है।
TEACHER’s PREMIER LEAGUE TPL-10
बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन (BTCU) के तत्वावधान में अप्रैल-मई 2023 में TPL-10 का होगा आयोजन, देखें जरूरी निर्देश
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TEACHER’s PREMIER LEAGUE-10
TPL-10
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल A
रॉयल चैलेंजर्स
मेन्टर-विजय कुमार सिंह
01.अर्जित सिंह चौहान (कप्तान)
02.सुनील भार्गव
03.पंकज कनौजिया
04.उत्कर्ष द्विवेदी
05.अभिनव श्रीवास्तव
06.गौरव तोम
07.मोहित अवस्थी
08.अवधेश नंदन
09.प्रवीण सिंह चंदेल
10.अमरजीत यादव
11.मो आरिफ़ सलीम
12.अनिल कुमार
13.सुरजीत
14.अभिषेक शुक्ला
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल A
रॉयल पैंथर्स
मेन्टर-अनिल अवस्थी
01.मो अहमद (कप्तान)
02.अनुज वर्मा
03.सर्वेश भार्गव
04.शुएब अहमद
05.सुरेंद्र प्रताप सिंह
06.अनूप सिंह कमलापुर
07.अजय राज
08.जागेश्वर वर्मा
09.विपिन यादव
10.अरविंद कुमार चौधरी
11.अभिषेक मिश्रा
12.रईस अहमद
13.विक्रमजीत
14.मो वसीम
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल A
सुपर जम्बोज
मेन्टर- नित्यानन्द
01.राजेश मलिक (कप्तान)
02.धर्मेंद्र सिंह
03.रामशरण तिवारी
04.विपिन
05.शहनवाज हुसैन शानू
06.अभिषेक सिंह
07.शाहरुख खान
08.रविन्द्र कुमार
09.तरुण कुमार
10.मदनेश मिश्रा
11.राजीव राय
12.ललित सिंह
13.धीरेंद्र प्रताप सिंह
14.आशीष कुमार यादव
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल A
सीतापुर वारियर्स
मेन्टर- नौशाद अंसारी
01.एहतिशाम आलम (कप्तान)
02.दीपक वर्मा
03.मनीष प्रताप सिंह चौहान
04.मुकेश कुमार
05.अरविंद कुमार
06.अमित कुमार
07.आरिफ़ अंसारी
08.शरद दीक्षित
09.अभिषेक
10.रीतेश परिहार
11.अनिल कुमार
12.अखिलेश प्रताप सिंह
13.मानवेन्द्र
14.सुशील कुमार शर्मा
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल B
किंग्स XI
मेन्टर-नवीन श्रीवास्तव
01.ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा (कप्तान)
02.मनीष मौर्या
03.गिरीश मिश्रा
04.नीतेश शर्मा
05.अनुज भार्गव
06.मनीष कुमार
07.शहाब अहमद
08.आकाश राठौर
09.आशुतोष मिश्रा
10.आशीष अवस्थी
11.अंशुल शुक्ला
12.रामचन्द्र यादव
13.कन्हैया
14.आमोद कुमार
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल B
रॉयल लायंस
मेन्टर-रईस अहमद
01.धीरेंद्र कुमार (कप्तान)
02.मुमताज़
03.अवनीश वर्मा
04.प्रवीण सिंह चौहान
05.तनुज यादव
06.शशांक शेखर मिश्रा
07.संतोष कनौजिया
08.अतुल यादव
09.अभिनव
10.रोहित पाण्डेय
11.दीपांशु पुरवार
12.आकाश यादव
13.जितेंद्र कुमार
14.शुमांशु कुमार तिवारी
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल B
राइजिंग स्टार्स
मेन्टर-मो वाइज़
01.मो वाइज़ (कप्तान)
02.बदरे आलम
03.अनूप राठौर
04.आशुतोष सिंह
05.शिवम तिवारी
06.पवन इटारी
07.शैलेन्द्र सिंह
08.मुनेंद्र पाल
09.अनुज मिश्रा
10.विवेक मिश्रा
11.विनय कुमार
12.धीरज कुमार
13.राकेश कुमार
14.दिव्य प्रकाश अग्रवाल
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल B
सुपर स्ट्राइकर्स
मेन्टर-अंजनी शुक्ला
01.शबाब आलम(कप्तान)
02.पवन सिंह
03.अभिषेक तिवारी
04.योगेश गौतम
05.विनोद कुमार
06.मो जावेद
07.अंकित रावत
08.अमित वर्मा
09.दीक्षान्त अवस्थी
10.हिमांशु शुक्ला
11.मो फाईक
12.मो असलम
13.मनोज कुमार
14.आशीष राठौर
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TEACHER’s PREMIER LEAGUE-10
TPL-10
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TPL-10 हेतु दिशानिर्देश:-
🏏TPL-10 में IP(इम्पैक्ट प्लेयर) लागू रहेगा।प्लेइंग 12 देते समय IP का नाम भी देना होगा।(IP को मिनिमम 5 ओवर मैदान पर फील्डिंग करना अनिवार्य होगा)
🏏मेन्टर/कप्तान को टॉस के तुरंत बाद अपनी प्लेइंग12 लिखित रूप में देनी होगी।
🏏यह प्रत्येक मेन्टर की जिम्मेदारी होगी कि 14 सदस्यीय टीम में से प्रत्येक सदस्य कम से कम 2 मैच खेलने हेतु अवश्य पाए।
🏏 प्रत्येक मैच की अंतिम12 मेन्टर को चुनने का विशेषाधिकार होगा।
🏏 किसी मैच में बारिश के कारण मैच उस दिन पूर्णतः रुकने पर यदि पहली पारी के 5 ओवर पूरे हो चुके है तो रिजर्व डे में वही से आगे मैच खेला जाएगा।
🏏 यदि पहली पारी के 5 ओवर से कम हो पाए है और मैच रिजर्व डे को जाता है तो रिजर्व डे में मैच की पुनः नए सिरे से शुरुवात होगी।
🏏 यदि कोई खिलाड़ी पहली पारी मे फील्डिंग में मैच शुरू होने पर अनुपस्थित है तो अमुक खिलाड़ी 4 ओवर समाप्त होने के पहले मैदान के अंदर आ जाये..4 ओवर की समाप्ति के बाद अमुक खिलाड़ी उस मैच की प्लेइंग 12 से बाहर माना जायेगा।
🏏प्रथम पारी की समाप्ति के बाद द्वितीय पारी 5 min के अंदर शुरू हो जाएगी।
🏏सभी 08 टीमो की mix अंकतालिका बनेगी। Mix Table की टॉप 4 टीम अगले राउंड (क्वालीफ़ायर एवम एलिमिनेटर) हेतु क्वालीफाई करेगी।यदि कई टीमो के अंक बराबर होंगे तो स्थान का निर्धारण NRR (नेट रन रेट) के आधार पर होगा।
🏏किसी खिलाड़ी की अनुपस्थिति या चोट आदि के कारण अनुपलब्धता की स्थिति में मैच रेफरी ही अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक देगा एवम मैच में बॉलिंग और बैटिंग कम खिलाड़ियों से ही करनी होगी। यदि अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक अमुक टीम का ही खिलाड़ी है तो स्वतः वह प्लेइंग 12 का हिस्सा बन जायेगा एवम मैच शुरू होने के पहले दिया गया खिलाड़ी जो 04 ओवर के अंदर मैदान पर उपस्थित न हुआ वह प्लेइंग 12 से बाहर हो जाएगा।(सभी टीम अपने मैच के दिन अपने सभी 14 खिलाड़ियों को मैदान पर उपस्थित रखे ताकि ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े)
🏏सभी खिलाड़ियों को फुल किट में मैदान पर उतरना होगा।(टीशर्ट/लोवर/जूता-मोजा आदि)
🏏BTCU007 प्रति पारी एक गेंद Sixit की उपलब्ध कराएगा। गेंद फटने पर ही बदली जाएगी।गेंद गीली/पीली/पुलपुली आदि की शिकायतें न स्वीकार होगी न गेंद बदली जाएगी।
🏏प्रत्येक मैच हेतु BTCU007 तीन गेंद उपलब्ध कराएगा। टॉस जीतने वाला पहली गेंद सेलेक्ट करेगा।टॉस हारने वाला दूसरी गेंद सेलेक्ट करेगा।तीसरी गेंद मैच रेफरी के पास जमा कर दी जाएगी।
🏏किसी विवाद की स्थिति में दोनो मैदानी अंपायर एवम मैच रेफरी संयुक्त रूप से अंतिम निर्णय लेंगे।
🏏प्रत्येक पारी 80 मिनट में समाप्त करनी है। इससे अधिक समय लगने पर फील्डिंग करने वाली टीम के फेयर प्ले अवार्ड के 5 अंक नकारात्मक हो जायेगे।
🏏प्रत्येक मैच 3:30 PM से शुरू होगा। 3:45 PM तक टॉस एवम 4:00 PM पर मैच की पहली गेंद हो जानी चाहिए।
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TEACHER’s PREMIER LEAGUE-10
TPL-10
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
पूल A
A1 रॉयल चैलेंजर्स
A2 रॉयल पैंथर्स
A3 सुपर जम्बोज
A4 सीतापुर वारियर्स
पूल B
B1 किंग्स XI
B2 रॉयल लायंस
B3 राइजिंग स्टार्स
B4 सुपर स्ट्राइकर्स
कार्यक्रम
जारी तिथि-19 अप्रैल 2023
02:02 AM
मैच नंबर 01
उद्घाटन मैच
24 अप्रैल 2023
03:30 PM-06:30 PM
A2 VS B2
रॉयल पैंथर्स VS रॉयल लायंस
मैच नंबर 02
25 अप्रैल 2023
03:30 PM-06:30 P
A1 VS B1
रॉयल चैलेंजर्स VS किंग्स XI
मैच नंबर 03
26 अप्रैल 2023
03:30 PM-06:30 PM
A4 VS B4
सीतापुर वारियर्स VS सुपर स्ट्राइकर्स
मैच नंबर 04
27 अप्रैल 2023
03:30 PM-06:30 PM
A3 VS B3
सुपर जम्बोज VS राइजिंग स्टार्स
मैच नंबर 05
28 अप्रैल 2023
03:30 PM-06:30 PM
A1 VS B2
रॉयल चैलेंजर्स VS रॉयल लायंस
मैच नंबर 06
29 अप्रैल 2023
03:30 PM-06:30 PM
A2 VS B1
रॉयल पैंथर्स VS किंग्स XI
मैच नंबर 07
30 अप्रैल 2023
07:30 AM-10:30 AM
A3 VS B4
सुपर जम्बोज VS सुपर स्ट्राइकर्स
मैच नंबर 08
30 अप्रैल 2023
03:30 PM-06:30 PM
A4 VS B3
सीतापुर वारियर्स VS राइजिंग स्टार्स
मैच नंबर 09
01 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
A2 VS B4
रॉयल पैंथर्स VS सुपर स्ट्राइकर्स
मैच नंबर 10
06 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
A1 VS B3
रॉयल चैलेंजर्स VS राइजिंग स्टार्स
मैच नंबर 11
07 मई 2023
07:30 AM-10:30 AM
A4 VS B2
सीतापुर वारियर्स VS रॉयल लायंस
मैच नंबर 12
07 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
A3 VS B1
सुपर जम्बोज VS किंग्स XI
मैच नंबर 13
08 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
A1 VS B4
रॉयल चैलेंजर्स* VS सुपर स्ट्राइकर्स
मैच नंबर 14
09 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
A2 VS B3
रॉयल पैंथर्स VS राइजिंग स्टार्स
मैच नंबर 15
10 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
A3 VS B2
सुपर जम्बोज VS रॉयल लायंस
मैच नंबर 16
11 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
A4 VS B1
सीतापुर वारियर्स VS किंग्स XI
आरक्षित दिवस
12 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
————————————————–
आरक्षित दिवस
13 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
मैच नंबर 17
क्वालीफायर प्रथम
14 मई 2023
07:30 AM-10:30 AM
TBD1 VS TBD2
मैच नंबर 17
क्वालीफायर प्रथम
14 मई 2023
07:30 AM-10:30 AM
TBD1 VS TBD2
————————————————–
मैच नंबर 18
एलिमिनेटर
14 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
TBD3 VS TBD4
मैच नंबर 19
क्वालीफायर द्वितीय
15 मई 2023
03:30 PM - 06:30 PM
लूज़र ऑफ क़्वालीफायर प्रथम VS विनर ऑफ एलिमिनेटर
————————————————–
आरक्षित दिवस
16 मई 2023
03:30 PM-06:30 PM
ग्रैंड फिनाले
17 मई 2023
3:15 PM - 6:45 PM
विनर ऑफ क़्वालीफ़ायर प्रथम
VS
विनर ऑफ क़्वालीफ़ायर द्वितीय
————————————————–
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
🏏 बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन(BTCU) के तत्वावधान में अप्रैल-मई 2023 में TPL-10 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
🏏 TPL-10 का उद्घाटन मैच 24 अप्रैल 2023 को खेला जाएगा।
🏏TPL-10 खेलने के इच्छुक प्रत्येक खिलाड़ी को गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
(जो TPL-09 का हिस्सा न थे,मात्र वही फॉर्म भरेंगे।शेष जो खिलाड़ी TPL-09 में जिस टीम में थे..उसी टीम का हिस्सा रहेंगे।)
(कुछ अप्रत्याशित स्थिति में अंतिम निर्णय BTCU007 के अधीन रहेगा)
🏏TPL-10 में TPL-09 में प्रतिभाग कर चुकी निम्न 10 टीम ही प्रतिभाग करेगी-
1.रॉयल चैलेंजर्स
2.रॉयल पैंथर्स
3.सुपर जम्बोज
4.सीतापुर वारियर्स
5.किंग्स XI
6.रॉयल लायंस
7.राइजिंग स्टार्स
8.सुपर स्ट्राइकर्स
9.मास्टर ब्लास्टर्स
10.सुपर थण्डर्स
🏏 प्रत्येक मैच 15-15 ओवर की प्रति पारी के हिसाब से होगा।
(कोई बॉलर अधिकतम 03 ओवर कर सकेगा। )
🏏 TPL-10 के आयोजन हेतु सत्र 2023-24 चीफ श्री रत्नेश मिश्रा जी को चयनित किया गया है।
🏏 TPL-10 के आयोजन की जिम्मेदारी कार्यकारी समिति को सौंपी जाएगी जिसकी घोषणा अलग से होगी।
🏏 टीम में नए खिलाड़ियो के चयन हेतु गूगल Registration फॉर्म 500/- शुल्क जमा करने के बाद 14.04.2023 दिन शुक्रवार शाम 5 बजे तक अवश्य भरना होगा।
TPL-09 खेल चुके खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 500/-अपने मेन्टर या कप्तान के पास 14 अप्रैल 2023 तक जमा करना रहेगा।
नए खिलाड़ियों हेतु
गूगल फॉर्म में ट्रांजेक्शन id की जगह NITYANAND या RATNESH भरा जाएगा।
नगद धनराशि -रत्नेश मिश्रा जी के पास
Account में-नित्यानन्द को 8853271303फोन पे
रत्नेश मिश्रा या नित्यानन्द के पास नए खिलाड़ी ही फीस जमा करेगे जो TPL 09 नही खेले थे।
जो खिलाड़ी TPL09 खेल चुके है वह मात्र अपने मेन्टर या कप्तान को अपनी उपलब्धता बताकर उन्ही के पास 500 Rs शुल्क जमा कर दें, उनको दुबारा फॉर्म नही भरना है।
🏏 TPL-10 की टीम TPL-09 की भांति यथावत रहेगी।
(स्थानांतरण वाले खिलाड़ियों की जगह BTCU के नियमो के अनुसार खिलाड़ी प्राप्त होंगे।)
🏏 TPL-10में खेलने हेतु वह सभी खिलाडी अर्ह होंगे जो TPL-1 से TPL-9 खेल चुके है या वर्तमान में बेसिक विभाग में कार्मिक के रूप में सीतापुर में कार्यरत है।
🏏 14.04.2023 तक प्राप्त गूगल फॉर्म के सभी खिलाडी की लिस्ट 15 अप्रैल 2023 को प्रातः 09 बजे जारी कर दी जाएगी।
🏏 15 अप्रैल 2023 को शाम 4 बजे से 6 बजे तक एवम 16 अप्रैल 2023 को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक RMP मैदान सीतापुर में नए खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।
🏏 सभी मेन्टर एवम उनके कप्तानों को 15 अप्रैल 2023 एवम 16 अप्रैल 2023 को RMP पर उपस्थित रहना है ताकि नए खिलाड़ियों का कौशल देख/समझ सके।
🏏 16 अप्रैल 2023 को नवीन चयनित खिलाड़ियों का ऑक्शन सभी मेन्टर /कप्तान की उपस्थिति में 10AM से 12PM के मध्य RMP मैदान स्थिति महादेव मंदिर पर होगा।
मेन्टर सूची-
1.विजय कुमार सिंह
2.अनिल अवस्थी
3.नित्यानन्द
4.नौशाद अंसारी
5.नवीन श्रीवास्तव
6.रईस अहमद
7.मो वाइज़
8.शरद दीक्षित
9.अंजनी शुक्ला
10.विजय श्रीवास्तव
कप्तानों की सूची-
1.अर्जित सिंह चौहान
2.मो अहमद
3.राजेश मलिक
4.एहितिशाम आलम
5.ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा
6.धीरेंद्र कुमार
7.मो वाइज़
8.शबाब आलम
9.अमित यादव
10.मो फाईक
🏏 15.04.2023 दिन शनिवार (4PM-6PM)एवम 16.04.2023 दिन रविवार (8AM-10AM)को सभी नवप्रवेशी खिलाड़ी RMP इंटर कालेज मैदान सीतापुर पर आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रतिभाग से ट्रायल होगा।
🏏 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को श्री रत्नेश मिश्रा चीफ एवम श्री आशीष पाण्डेय जी के दिशानिर्देशन में 10 AM से सभी चयनित खिलाड़ियो की सूची से सभी कप्तान एवम मेन्टर मिलकर ऑक्शन प्रक्रिया से अपनी 13 सदस्यी टीम का चयन पूरा करेगे।(जितने खिलाड़ी कम है।)
🏏 प्रत्येक टीम अपने समूह की 4 टीम से एक एक लीग मैच खेलेंगी फिर क़वालीफ़ायर 1,एलिमिनेटर क़वालीफ़ायर 2 और फाइनल होंगे।
🏏 GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच ,क़वालीफ़ायर 1 ,एलिमिनेटर,क़वालीफ़ायर 2 और GRAND FINAL की तिथियां 17 अप्रैल 2023 को घोषित की जायेगी।
🏏 24 अप्रैल 2023 को उद्घाटन मैच होगा।
🏏 प्रत्येक रविवार या अवकाश के दिन 03 मैच आयोजित होंगे।
🏏 18 मई 2023 के पूर्व TPL-10 का समापन हो जाएगा।
🏏 TPL-09 के सभी मैच RMP इंटर कालेज मैदान या GIC मैदान (सीतापुर) में खेले जाएंगे।
(02 मई 2023 से 05 मई 2023 तक निकाय चुनाव के कारण कोई मैच न होगे।)
🏏 प्रत्येक चयनित मेन्टर को 1000/- एवम प्रत्येक चयनित कप्तान को 1000/- Rs आयोजन कमेटी के पास जमा करना होगा।
🔴 गूगल फॉर्म लिंक
👉 https://forms.gle/xtc7g9rhKAKAGhZVA
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन (BTCU)
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
मेन्टर सूची-
1.विजय कुमार सिंह
2.अनिल अवस्थी
3.नित्यानन्द
4.नौशाद अंसारी
5.नवीन श्रीवास्तव
6.रईस अहमद
7.मो वाइज़
8.शरद दीक्षित
9.अंजनी शुक्ला
10.विजय श्रीवास्तव
कप्तानों की सूची-
1.अर्जित सिंह चौहान
2.मो अहमद
3.राजेश मलिक
4.एहितिशाम आलम
5.ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा
6.धीरेंद्र कुमार
7.मो वाइज़
8.शबाब आलम
9.अमित यादव
10.मो फाईक
🏏 15.04.2023 दिन शनिवार (4PM-6PM)एवम 16.04.2023 दिन रविवार (8AM-10AM)को सभी नवप्रवेशी खिलाड़ी RMP इंटर कालेज मैदान सीतापुर पर आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रतिभाग से ट्रायल होगा।
🏏 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को श्री रत्नेश मिश्रा चीफ एवम श्री आशीष पाण्डेय जी के दिशानिर्देशन में 10 AM से सभी चयनित खिलाड़ियो की सूची से सभी कप्तान एवम मेन्टर मिलकर ऑक्शन प्रक्रिया से अपनी 13 सदस्यी टीम का चयन पूरा करेगे।(जितने खिलाड़ी कम है।)
🏏 प्रत्येक टीम अपने समूह की 4 टीम से एक एक लीग मैच खेलेंगी फिर क़वालीफ़ायर 1,एलिमिनेटर क़वालीफ़ायर 2 और फाइनल होंगे।
🏏 GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच ,क़वालीफ़ायर 1 ,एलिमिनेटर,क़वालीफ़ायर 2 और GRAND FINAL की तिथियां 17 अप्रैल 2023 को घोषित की जायेगी।
🏏 24 अप्रैल 2023 को उद्घाटन मैच होगा।
🏏 प्रत्येक रविवार या अवकाश के दिन 03 मैच आयोजित होंगे।
🏏 18 मई 2023 के पूर्व TPL-10 का समापन हो जाएगा।
🏏 TPL-09 के सभी मैच RMP इंटर कालेज मैदान या GIC मैदान (सीतापुर) में खेले जाएंगे।
(02 मई 2023 से 05 मई 2023 तक निकाय चुनाव के कारण कोई मैच न होगे।)
🏏 प्रत्येक चयनित मेन्टर को 1000/- एवम प्रत्येक चयनित कप्तान को 1000/- Rs आयोजन कमेटी के पास जमा करना होगा।
🔴 गूगल फॉर्म लिंक
👉 https://forms.gle/xtc7g9rhKAKAGhZVA
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन (BTCU)
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TEACHER’s PREMIER LEAGUE-10
TPL-10
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TPL-10 हेतु दिशानिर्देश
🏏 किसी मैच में बारिश के कारण मैच उस दिन पूर्णतः रुकने पर यदि पहली पारी के 5 ओवर पूरे हो चुके है तो रिजर्व डे में वही से आगे मैच खेला जाएगा।
यदि पहली पारी के 5 ओवर से कम हो पाए है और मैच रिजर्व डे को जाता है तो रिजर्व डे में मैच की पुनः नए सिरे से शुरुवात होगी।
🏏 यदि कोई खिलाड़ी पहली पारी मे फील्डिंग में मैच शुरू होने पर अनुपस्थित है तो अमुक खिलाड़ी 4 ओवर समाप्त होने के पहले मैदान के अंदर आ जाये..4 ओवर की समाप्ति के बाद अमुक खिलाड़ी उस मैच की प्लेइंग 11 से बाहर माना जायेगा।
🏏 प्रथम पारी की समाप्ति के बाद द्वितीय पारी 5 min के अंदर शुरू हो जाएगी।
🏏 सभी 10 टीमो की mix अंकतालिका बनेगी। Mix Table की टॉप 4 टीम अगले राउंड (क्वालीफ़ायर एवम एलिमिनेटर) हेतु क्वालीफाई करेगी।यदि कई टीमो के अंक बराबर होंगे तो स्थान का निर्धारण NRR (नेट रन रेट) के आधार पर होगा।
🏏 किसी खिलाड़ी की अनुपस्थिति या चोट आदि के कारण अनुपलब्धता की स्थिति में मैच रेफरी ही अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक देगा एवम मैच में बॉलिंग और बैटिंग कम खिलाड़ियों से ही करनी होगी। यदि अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक अमुक टीम का ही खिलाड़ी है तो स्वतः वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बन जायेगा एवम मैच शुरू होने के पहले दिया गया खिलाड़ी जो 04 ओवर के अंदर मैदान पर उपस्थित न हुआ वह प्लेइंग 11 से बाहर हो जाएगा।(सभी टीम अपने मैच के दिन अपने सभी 13 खिलाड़ियों को मैदान पर उपस्थित रखे ताकि ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े)
🏏 सभी खिलाड़ियों को फुल किट में मैदान पर उतरना होगा।(टीशर्ट/लोवर/जूता-मोजा आदि)
🏏 BTCU007 प्रति पारी एक गेंद Sixit की उपलब्ध कराएगा। गेंद फटने पर ही बदली जाएगी।गेंद गीली/पीली/पुलपुली आदि की शिकायतें न स्वीकार होगी न गेंद बदली जाएगी।
🏏 प्रत्येक मैच हेतु BTCU007 तीन गेंद उपलब्ध कराएगा। टॉस जीतने वाला पहली गेंद सेलेक्ट करेगा।टॉस हारने वाला दूसरी गेंद सेलेक्ट करेगा।तीसरी गेंद मैच रेफरी के पास जमा कर दी जाएगी।
🏏 किसी विवाद की स्थिति में दोनो मैदानी अंपायर एवम मैच रेफरी संयुक्त रूप से अंतिम निर्णय लेंगे।
🏏 प्रत्येक पारी 80 मिनट में समाप्त करनी है। इससे अधिक समय लगने पर फील्डिंग करने वाली टीम के फेयर प्ले अवार्ड के 5 अंक नकारात्मक हो जायेगे।
🏏प्रत्येक मैच 3:30 PM से शुरू होगा। 3:45 PM तक टॉस एवम 4:00 PM पर मैच की पहली गेंद हो जानी चाहिए।
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन (BTCU)
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸