पांच अहम बातें
● सड़क तथा यातायात बाधित कर धार्मिक आयोजन पर रोक
● तय मानक से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक
● संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी
● बिना अनुमति धार्मिक जुलूस निकालने पर रोक
● सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, अफवाहों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश
दिशा निर्देश जारी
● प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने जारी किया आदेश, न शुरू हो कोई नई परंपरा
● आगामी पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत फील्ड में तैनात अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
● अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटें, 24×7 एक्टिव रहे पुलिसडीजीपी
● शांति और सौहार्द के लिए सतर्क और सावधान रहे पुलिस
लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी जिलों के एसपी-डीएम को निर्देश दिए हैं कि धार्मिक कार्यक्रम तय स्थान पर ही हों, कोई नई परंपरा कतई न शुरू की जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों। किसी भी दशा में सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो।
प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों के क्रम में बुधवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा व स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार द्वारा सभी एडीजी ज़ोन, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, आईजी एसएसपी-एसपी आदि के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। संजय प्रसाद ने कहा कि पूर्व में हमने संवाद-संपर्क के माध्यम से ऐसा कर पाने में सफलता पाई है। इस वर्ष भी हमें ऐसा ही प्रयास करना होगा। कोई शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दी जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए।