प्रदेश के पंद्रह मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों के बचे निर्माण कार्य जून तक पूरे कर लिए जाएं। नए सत्र में जुलाई से यहां पठन-पाठन शुरू किया जाएगा। यह निर्देश बुधवार को अटल आवासीय विद्यालय के संचालन के गठित राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि 15 मंडलों बस्ती, आजमगढ़, लखनऊ, मिर्जापुर, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, देवीपाटन, अयोध्या, सहारनपुर, चित्रकूटधाम, आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, कानपुर में अटल आवासीय विद्यालयों के बचे कम जून तक हर हाल में पूरा करा लें। वहीं वाराणसी व बरेली में अगस्त 2023 तक और मुरादाबाद में दिसंबर 2023 तक विद्यालय का काम पूरा करा लिया जाये। निर्माण कार्य के मानक, गुणवत्ता व समय सीमा में पूरा कराने के लिए अधिकारी स्थलीय निरीक्षण भी करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों, शिक्षकों व अन्य कर्मियों की चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाये। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय के लोगो, ड्रेस की डिजाइन व रंग फाइनल कर लिया गया है। छात्रों की चयन प्रक्रिया ‘डिवीज़न लेवल मॉनिटरिंग कमेटी’ की ओर से की जाएगी। चयन के लिए परीक्षा मई में, काउंसलिंग जून में तथा कक्षाएं जुलाई से प्रस्तावित हैं।
पीजीटी और टीजीटी के चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के निर्धारित मानदंडों के अनुसार होगी। बैठक में अपर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रबंध निदेशक जल निगम अनिल कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।