वाराणसी, । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नए सत्र में दाखिले की दौड़ 5 मई से शुरू हो जाएगी। बुधवार को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह भी तय हुआ कि अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
केंद्रीय पुस्तकालय के स्वयंप्रभा कक्ष में प्रवेश समिति की बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष और प्रवेश समिति के सदस्य शामिल हुए। विद्यापीठ की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि 5 से 25 मई तक तय की गई। 26 से 31 मई तक अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए इस बार मर्चेंट बैंकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। पिछले वर्षों में तीन बैंक थे जबकि इस बार चार कर दी गई। मेधावी छात्रों को आकर्षित करने के लिए विद्यापीठ ने दो या अधिक विषयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 50 फीसदी आवेदन शुल्क में छूट का भी निर्णय लिया। विदेशी छात्रों के प्रवेश के लिए भी विद्यापीठ में प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का फैसला लिया गया। अंतरराष्ट्रीय छात्रों को परिसर में हॉस्टल सुविधा देने की भी तैयारी की जा रही है।