प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, प्रशासन की तरफ से चुनाव को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच शिक्षकों को मतदान अधिकारी चतुर्थ बनाने का विरोध शुरू हो गया है।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी चुनाव कार्य संपन्न कराने के कार्य में लगाया जाता रहा है। अभी तक उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी और शिक्षकों की ड्यूटी मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगाई जाती है, लेकिन इस बार शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी मतदान अधिकारी चतुर्थ के रूप में लगा दी गई है.
शिक्षकों का कहना है कि मतदान अधिकारी तृतीय व चतुर्थ के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लगाया जाता है। इस प्रकार से ड्यूटी लगाना उनके सम्मान के खिलाफ है। शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी चतुर्थ मतदान अधिकारी के रूप में लगाई गई है।