शासन द्वारा नियुक्त संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी ने बुधवार को यहां कार्यभार संभाल लिया। करीब 11 बजे अपने कार्यालय मैं पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से औपचारिक माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कार्यालय पहुंच उनका स्वागत किया। मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी, जिला मंत्री आलोक तिवारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी की अगुवाई में नवागत संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल मनोज द्विवेदी का स्वागत किया गया। आलोक ने संगठन के नेताओं को आश्वस्त किया कि जो भी संगठन की जायज मांगें होगी उसका तत्काल निस्तारण किया जायेगा। जिला उपाध्यक्ष विनोद मित्रा महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, विनीत मिश्र, सुनील दूबे आदि उपस्थित रहे।
149