नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले की सीयूईटी पीजी 2023 के लिए अब पांच मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्रों की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की डेट आगे बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने पहले से आवेदन पत्र भर रखा है, वे भी कोर्स, प्रोग्राम और कॉलेज में बदलाव से लेकर नया जोड़ या हटा सकते हैं। दरअसल, कुछ विश्वविद्यालय ने सीयूईटी पीजी 2023 की मेरिट से दाखिले की घोषणा की हैं, उसके बाद छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र की डेट बढ़ाने की मांग रखी थी
151
previous post