शिक्षामित्र ने शिक्षिका से की बदसलूकी
गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के आनापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को उस समय खलबली मच गई। जब एक शिक्षामित्र ने सहायक अध्यापिका से बदसलूकी कर ली। मामला कोतवाली पहुंचा। जहां शिक्षामित्र के माफी मांगने पर मामला सुलझ गया। आनापुर गांव स्थित प्राइमरी पाठशाला की सहायक अध्यापिका को विद्यालय के ही शिक्षामित्र की ओर से मारने के लिए हाथ उठाने और भद्दी-भद्दी गालियां देने का मामला प्रकाश में आया। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली सहायक अध्यापिका ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह मंगलवार को कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी।
उसी दौरान शिक्षामित्र अचानक उनके पास पहुंचकर गंदी नियत से देखने लगा और विरोध के बाद मारने के लिए हाथ उठा लिया। गंदी-गंदी गालियां भी दी। प्रार्थना पत्र देकर शिक्षिका कार्रवाई की गुहार लगाई। वहीं मामले ने तूल पकड़ा तो गांव के ही कुछ मानिंद लोग और शिक्षक समझाने में लग गए। कोतवाली में शिक्षामित्र ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न होने की बात कही। जिसके बाद सहायक अध्यापिका ने तहरीर वापस ले लिया।