समस्त डीसी सामुदायिक सहभागिता/BEO ध्यान दें*
आज 3 अप्रैल 2023 को पांचवी बार भारत सरकार द्वारा डाटा अनफ्रीज कराया गया है प्रबंध पोर्टल पर *2023-24 का डाटा राज्य परियोजना कार्यालय के अनुमति के बिना किसी भी दशा में फ्रीज नहीं किया जाएगा.
1⃣लगभग सभी जनपदों में डाटा एंट्री में गड़बड़ी पकड़ी गई है जैसे बच्चों के जेंडर में ट्रांसजेंडर अंकित किया गया है
2⃣कुछ बच्चों का एनरोलमेंट नहीं दर्शाया क्या है जबकि शारदा पोर्टल पर प्रत्येक बच्चे का विद्यालय में नामांकन के उपरांत ही डाटा उपलब्ध कराया गया है
3⃣कुछ बच्चों की आयु Below 6 year जैसे 2 साल 3 साल और कक्षा 5 6 7 8 3 दर्शाई गई है जबकि शारदा पोर्टल से जो भी डाटा प्राप्त हुआ वह 7 से 14 वर्ष का है
4⃣कुछ बच्चों की आयु 14 साल से ज्यादा एंट्री की गई है जबकि शारदा पोर्टल पर 7 से 14 वर्ष के बच्चों का ही डाटा है*
अतः तत्काल 23-24 रिपोर्ट सेक्शन में डाटा लिस्ट में जाकर रिपोर्ट डाउनलोड करें और फिल्टर लगा कर देखें कि किस डाटा में गड़बड़ी है और इसका संशोधन करवाएं