शिक्षा महानिदेशक की सख्ती की बावजूद भी शिक्षकों पर किताबें ले जाने का दबाव बनाया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों के मोबाइल नंबर पर बीईओ कार्यालय से मैसेज भेजकर किताबें ले जाने के लिए कहा रहा है। जबकि विद्यालयों तक किताबे पहुंचाने की जिम्मेदारी बीईओ कार्यालय की है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
जोन चार बीईओ कार्यालय से डब्लूआरसी सआदतगंज के निकट के स्कूल प्रधानाध्यापकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि वो खुद आकर किताबें ले जाएं। बच्चों को वितरित कराएं। कुछ शिक्षकों ने आपत्ति जतायी लेकिन कार्रवाई के डर से किताबें खुद लेकर आए। अब स्कूलों में आने वाले बच्चों को किताबें बांट रहे हैं।
बीईओ की थी किताबें स्कूलों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी