लखनऊ। रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से बृहस्पतिवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर इप्सेफ का प्रतिनिधिमंडल मिला। कर्मचारियों ने उनको पेंशन बहाली व अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें दिया। इस पर ठोस कार्रवाई की मांग उठाई गई।
प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मांग की पेंशन बहाली प्रकरण पर सचिव वित्त की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति के सामने इप्सेफ पदाधिकारियों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिलाएं। साथ ही पीएम के सामने भी अपनी बात रखने का भी मौका दिलाएं। उन्होंने बताया कि पेंशन बहाली के लिए देशभर में कर्मचारियों-शिक्षकों के आंदोलन लगातार चल रहे हैं। केंद्र सरकार को कर्मचारियों / शिक्षकों का आक्रोश भारी पड़ेगा