Basti: डीएम DM प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को सदर ब्लॉक के प्राइमरी विद्यालय Vidalaya संसारपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में नामांकित 48 बच्चों में से 25 उपस्थित रहे। बच्चों की संख्या कम मिलने पर डीएम DM ने नाराजगी जताई। स्कूल की शिक्षामित्र से उन्होंने पेयजल पर निबंध लिखने को कहा, जिसे शिक्षामित्र नहीं लिख सकीं। निरीक्षण में स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर डीएम DM ने नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान पढ़ाई की गुणवत्ता को चेक करने के लिए डीएम DM ने बच्चों से हिन्दी का पाठ पढ़वाया। बच्चों ने पाठ पढ़कर सुनाया तो डीएम DM ने उन्हें शाबासी दी। इसके बाद बच्चों को पेयजल पर निबंध और छुट्टी का प्रार्थना-पत्र लिखने के लिए कहा, जो बच्चे नहीं लिख पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने शिक्षामित्र सुमन सिंह से पेयजल पर निबंध लिखने को कहा तो वह भी निबंध नहीं लिख पाईं। शाब्दिक त्रुटियां जैसे शुद्ध व स्वास्थ्य शब्द भी नहीं लिख सकीं। स्कूल की बाउंड्रीवॉल भी नहीं बनी मिलीइसके लिए डीएम DM ने तहसीलदार व लेखपाल को बुलाकर पैमाइश कराया। बुधवार से ही निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। इसी तरह आंगनबाड़ी कक्ष के निर्माण के लिए बीडीओ बस्ती को निर्देशित किया। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश डीएम DM ने दिया। कहा कि शिक्षकों teacher की कोई भी मीटिंग स्कूल बंद होने के बाद ही रखी जाए। इस दौरान बीएसए BSA डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति मौजूद रहे।