लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति से जुड़ी सूची को चार अप्रैल तक एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड किया जाना था। इसकी जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। अन्तिम तिथि बीतने के बाद भी अब तक मात्र 51 जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने पोर्टल पर शिक्षकों के डाटा लोड किया है। लखनऊ सहित 24 जिलों ने अभी तक डाटा अपलोड नहीं हो सका है। इससे इन जिलों के शिक्षक अपनी आपत्ति पोर्टल पर नहीं दर्ज करा पा रहे हैं जबकि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है।
55