चुनाव प्रशिक्षण से नदारद 55 कर्मियों पर होगा केस
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो गया। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने प्रशिक्षण में गायब रहे 55 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। दो पालियों में कर्मचारियों का प्रशिक्षण जयनारायण पीजी कॉलेज में हुआ।
दोपहर बाद डीएम भी यहां पहुंचे और प्रशिक्षण का जायजा लिया। पहली पाली का प्रशिक्षण दिन में 1130 बजे शुरू हुआ। दूसरी पाली का प्रशिक्षण 300 बजे से प्रारम्भ हुआ। दोनों पालियों में पांच दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है। जो इसमें शामिल नहीं होगा उस पर एफआईआर दर्ज होगी। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि पी-1 और पी-4 दोनों ही समकक्ष प्रथम श्रेणी के हैं। पी-3 में चतुर्थ कर्मचारी तैनात किए गए है। ऐसे में कोई भ्रम न रहे कि पी-4 चतुर्थ श्रेणी है। पी-4 का मतलब अतिरिक्त मतदान अधिकारी है।
प्रशिक्षण में डीएम के अलावा एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व समेत कई अन्य प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।