प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की शनिवार को बुलाई गई औचक बैठक में दो शिक्षकों को राहत प्रदान की गई। कार्यकारिणी की पिछली बैठक में अर्थशास्त्रत्त् विभाग की डॉ. दीप शिखा सोनकर को दो वर्षों से अनुप स्थित बताते हुए मार्च 2023 से उनका वेतन रोकने और पांच इंक्रीमेंट रोकने का निर्णय लिया गया था। पीआरओ डॉ. जया कपूर के अनुसार कार्य परिषद ने डॉ. दीप शिखा सोनकर के संबंध में 28 मार्च 2023 को निर्गत आदेश प्रक्रियात्मक कारणों से वापस ले लिया है। बैठक के एजेंडे में वाणिज्य विभाग के प्रो. अरुण कुमार कुमार गर्ग से जुड़ा मुद्दा भी शामिल था। प्रो. गर्ग की ओर से बिना शर्त क्षमा मांगे जाने के मद्देनजर मुद्दा एजेंडा से हटा दिया गया।
83