प्रयागराज। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी भर्ती 2022 के तहत केंद्र के मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों में 3960 पदों पर चयन होगा। आयोग ने पदों का ब्योरा जारी कर दिया। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के तहत 389 स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 3571 पदों पर भर्ती होगी। कार्मिक प्रशिक्षण में 1005 पद हैं। नियंत्रक, महालेखा परीक्षक कार्यालय में 300 पद हैं। एसएससी ने इसके लिए 20 अगस्त से सात सितंबर तक आवेदन मंगाए थे।
प्रयागराज, । कर्मचारी चयन आयोग अगले पांच महीने में सात सीधी भर्तियों के लिए आवेदन लेने जा रहा है। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी संशोधित कैलेंडर में इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने और परीक्षा की संभावित तिथि दी गई है। इसी के साथ आयोग सितंबर और अक्तूबर में सात विभागीय परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लेगा।
सात विभागीय परीक्षाएं भी कराएगा आयोग एसएससी सितंबर-अक्तूबर में सात विभागीय परीक्षाओं के आवेदन लेगा। परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होनी हैं। ग्रेड सी स्टेनोग्राफर डिपार्टमेंटल एग्जाम 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन क्रमश एक व 15 सितंबर से लिए जाएंगे, एसएसए/यूडीसी ग्रेड कंपटीटिव एग्जाम 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन क्रमश आठ सितंबर, 13 अक्तूबर से संभावित हैं। जेएसए/एलडीसी ग्रेड कंपटीटिव एग्जाम 2019-20 व 2021-22 के लिए आवेदन क्रमश 22 सितंबर व छह अक्तूबर से होंगे।
आयोग सितंबर, अक्तूबर में ऑनलाइन आवेदन लेगा
भर्ती नाम आवेदन परीक्षा
मल्टी टास्किंग स्टाफ 14 जून से 14 जुलाई सितंबर
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर 20 जुलाई से 13 अगस्त अक्तूबर
जूनियर इंजीनियर 2023 26 जुलाई से 16 अगस्त अक्तूबर
स्टेनोग्राफर सी-डी दो से 23 अगस्त अक्तूबर-नवंबर
जूनियर ट्रांसलेटर 2023 22 अगस्त से 12 सितंबर अक्तूबर-नवंबर
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एक से 30 सितंबर नवंबर-दिसंबर
मल्टी टास्किंग स्टाफ एक से दस अक्तूबर दिसंबर 2023 जनवरी