लखनऊ, । उत्तर प्रदेश आज सिर्फ सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य ही नहीं है, बल्कि यहां होने वाला हर आयोजन भी अपने आप ही सबसे बड़ा हो जाता है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तृतीय संस्करण के लिए उत्तर प्रदेश का चयन किया गया है। विश्वास दिलाता हूं कि यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसमें देशभर से 200 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश को जानने, समझने और सीखने का भी अवसर मिलेगा।
यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में हुए खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के एंथम (गीत), लोगो, जर्सी, शुभंकर का भव्य समारोह में अनावरण करते हुए कही। उन्होंने राज्य के चार कोनों से निकलने वाली मशाल ‘शक्ति’ को भी प्रज्ज्वलित किया। 25 मई से शुरू होने वाले ये खेल अपने युवाओं तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होंगे। बदलते भारत की अवधारणा मजबूत P06