माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बच्चों को संस्कारवान के साथ-साथ रोजगार उन्मुख बनाने के लिए ‘नए सत्र में नया सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है। प्रदेश के सभी राजकीय इंटर कॉलेजों और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में इसे लागू किया गया है। शनिवार को यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इसकी शुरुआत की।
योजना के मुताबिक सभी शिक्षाधिकारी स्कूलों में सुबह की सभाओं में पहुंचकर बच्चों को प्रेरणादायक संस्मरण सुनाएंगे। यह भी बताएंगे कि भविष्य की कैसे बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं। बोर्ड सचिव ने राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह पहुंचकर इसकी शुरुआत की। बच्चों से संवाद भी किया।
बताया कि ‘नए सत्र में नया सवेरा’ कार्यक्रम के तहत पहले चरण में प्रदेश के सभी राजकीय इंटर कॉलेजों और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को लिया गया है। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक समेत सभी शिक्षाधिकारी सप्ताह में दो दिन एक विद्यालय की सुबह की सभा में पहुंचकर बच्चों से रूबरू होंगे।
नए शिक्षा सत्र से ही बोर्ड ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसके लिए निर्देशित भी कर दिया गया है। – दिब्यकांत शुक्ल, सचिव, यूपी बोर्ड