गोण्डा। प्रोजेक्ट अंलकार के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग 26 राजकीय विद्यालयों के दिन बहुरने वाले हैं। जिले में ऐसे सरकारी स्कूलों को चिह्नित करते संवारने का काम जल्द शुरू किया जायेगा। प्रदेश की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सभी डीएम और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजकर तत्काल ऐसे विद्यालयों की रिपोर्ट मांगी है। पहली किस्त के तौर पर बीस करोड़ रुपये विभाग को मिल गए हैं।
जनपदीय समिति का गठन प्रोजेक्ट अलंकार की मानीटरिंग के लिए शासन ने जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। इसमें डीएम अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, डीआईओएस सदस्य सचिव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तकनीकी सदस्य है। वहीं तहसील स्तर पर एसडीएम अध्यक्ष, तहसीलदार सदस्य, संबन्धित इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अथवा डीएम द्वारा नामित किसी अन्य राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, डीएम द्वारा नामित पीडब्लूडी के एई तकनीकी सदस्य होंगे। प्रदेश की छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किये जाने में राजकीय विद्यालयों का अहम योगदान है। प्रदेश में फिलहाल 2272 राजकीय विद्यालय संचालित है। इनमें अधिकतर विद्यालयों के भवन बहुत पुराना होने के कारण जर्जर हो गये हैं। सरकार ऐसे विद्यालयों को संवारने की तैयारी कर रही है। योजना के तहत जिले के 26 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है। इनमें मनकापुर तहसील में राजकीय बालिका इंटर कालेज मसकनवां, राजकीय इंटर कालेज तालागंज ग्रंट भी शामिल हैं।
● दिनेश पांडेय