लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के 3234 बच्चे दाखिला लेने के बाद से लापता हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन्हें आउट ऑफ स्कूल बच्चों के रूप में चिह्नित किया है, लेकिन अब यह ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। शासन के निर्देश पर ड्राप आउट बच्चों का सर्वे शुरू कराया गया है। स्कूलों के शिक्षकों को लगाया है। चालू सत्र में इन बच्चों को खोजकर दाखिला दिलाया जाएगा।
सत्र 2022-23 में लखनऊ के 1618 प्राइमरी स्कूलों के 3234 बच्चे आउट ऑफ स्कूल चिह्नित किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 675 बच्चे बीकेटी और इंदिरानगर व गोमतीनगर के 586 बच्चे शामिल हैं। बीएसए ने इन बच्चों का ब्योरा लेकर निदेशालय भेजा था। इन बच्चों का विस्तृत सर्वे कराया जा रहा है। ऑन लाइन इनका विवरण फीड किया जा रहा है। साथ ही इन बच्चों की तलाश के लिए स्कूल के शिक्षकों को इलाके वार लगाया गया है। ताकि इन बच्चों का दोबारा दाखिला दिलाया जा सके।
प्राइमरी में प्रवेश लेकर गायब हुए 3234 बच्चों की तलाश
शहरी, नगर क्षेत्र में ड्रॉप आउट छात्रों की संख्या
ग्रामीण/नगर क्षेत्र ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या
बीकेटी 675
चिनहट 06
गोसाईंगंज 276
काकोरी 19
मलिहाबाद 486
माल 271
मोहनलालगंज 95
नगर-एक 39
नगर-दो 586
नगर-तीन 218
नगर-चार 113
स्कूल में दर्ज पते पर नहीं मिल रहे बच्चे
गोमतीनगर के एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने बताया कि इनमें से तमाम बच्चे बिहार व झारखण्ड व छत्तीसगढ़ के थे। जो अब यहां से चले गए हैं। स्कूल में दर्ज पते पर बच्चे व इनके अभिभावक नहीं मिल रहे हैं। कई के मोबाइल नम्बर बंद हैं या तो बदल गए हैं। परिजनों के साथ इधर उधर होने से पहचान नहीं हो पा रही है। बीकेटी के शिक्षक ने बताया कि गायब बच्चों अधिकांश भट्ठे व मजदूरी करने वालों के हैं। दूसरे शहरों में चले गए हैं।
45 दिन से अधिक समय से गायब ड्राप आउट बच्चे व 14 साल के भीतर वाले जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उनकी पहचान व तलाश के लिए शिक्षकों को लगाया गया है।
अरुण कुमार, बीएसए लखनऊ