लखनऊ। बेसिक शिक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में प्रदेश में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले चार जिलों में स्कूल महानिदेशालय के अफसरों की टीम अब 11 मई को हरदोई जाएगी। इसके बाद ये राज्य स्तरीय टीम दो जून को बस्ती, छह जून को आजमगढ़ तथा सात जून को बलिया का दौरा करेगी। अब तक टीम का दौरा आठ मई से शुरू होना था लेकिन महानिदेशक विजय किरण आनन्द ने नए आदेश जारी कर टीम की रवानगी की तिथि बदल दी है। महानिदेशालय ने टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण के आदेश दिए हैं।
155
previous post