स्टाफ नर्स के 558 पदों में से 275 का हुआ चयन
प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष) परीक्षा 2017 पुर्नविज्ञापन 2022 का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार 558 पदों के सापेक्ष 275 अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से चयन हुआ है। शेष 283 पद खाली रह गए।
हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग ने दोबारा विज्ञापन निकाला था। चार अगस्त 2022 को आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 931 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 29 नवंबर 2022 को आयोग ने 550 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से अर्ह घोषित किया। इनसे जिला चिकित्सालय या मेडिकल कॉलेज का विकल्प लिया गया और अनुभव प्रमाणपत्र के साथ विकल्प की प्रतिलिपि 14 दिसंबर तक जमा कराई गई थी।विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों ने परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आयोग के बाहर प्रदर्शन भी किया था। जिला अस्पतालों के लिए चयनित 163 अभ्यर्थियों की सूची में प्रशांत कुमार राय, मनीष प्रताप सिंह व नरेश कुमार को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला है जबकि मेडिकल कॉलेजों के लिए चयनित 112 अभ्यर्थियों की सूची में हर्षित शर्मा, सुरेश कुमार बेरा व रुद्रेश क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।