लखनऊ। पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, साफ सफाई, इनडोर और आउटडोर खेलों की सुविधाएं होंगी। इन स्कूलों में रोजगारपरक शिक्षा और इंटर्नशिप की सुविधा भी मिलेगी। सरकार बाल गतिविधियों की निगरानी के लिए स्कूलों को 10 रुपये प्रति बच्चे देगी। परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने स्कूलों के विकास के लिए बजट का प्रस्ताव बीएसए को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये हैं।
बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि पीएमश्री के तहत चयनित 18 स्कूलों में 16 ग्रामीण क्षेत्र और दो नगर के शामिल हैं। इन स्कूलों को ग्रीन स्कूलों के तहत विकसित किया जाएगा। ब्
ाच्चों की पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा। हर दिन तय पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षाएं चलेंगी। स्कूलों में सोलर पैनल और एलईडी लाइट के अलावा चहारदीवारी, शौचालय, टाइल्स और दीवारों पर पेंटिंग की जाएगी। बच्चों को प्राकृतिक खेती, प्लास्टिक मुक्त और पर्यावरण सुरक्षा आदि से जुड़े विषयों की पढ़ाई होगी। पीएमश्री योजना के तहत चयनित स्कूलों में दो इंटर कॉलेज अन्य 16 प्राथमिक स्कूल शामिल हैं।