लखनऊ : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत से नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम ( एनएम ओपीएस) को मजबूती मिली है। एमएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के मुताबिक पुरानी पेंशन का मुद्दा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उठाया गया। चुनाव जीतने के बाद अब कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी। यह छठा राज्य होगा जहां नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ झारखंड, पंजाब व हिमांचल प्रदेश में नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी लागू की गई। अब कर्नाटक में भी यह होगा। वहीं पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जिसने पुरानी पेंशन योजना खत्म नहीं की थी।
इस मूवमेंट से जुड़े कर्मचारियों ने जश्न मनाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु को मिठाई खिलाकर बधाई दी। एनएम ओपीएस के राष्ट्रीय सचिव डा. नीरजपति त्रिपाठी व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश यादव कहते हैं कि देश में इस समय सबसे ज्वलंत मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली है । कर्मचारी इसे लेकर पूरे देश में एकजुट हैं।