प्रयागराज। राजकीय शिक्षकों के संगठनों की बैठक 25 मई को सुबह 11 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद लखनऊ में होगी। प्रांतीय समन्वय समिति के रामेश्वर पांडेय ने बताया कि सहायक अध्यापक (एलटी) से प्रवक्ता, एलटी व प्रवक्ता से अधीनस्थ राजपत्रित और अधीनस्थ राजपत्रित से क्लास-टू (महिला/पुरुष) की पदोन्नति शीघ्र करने आदि पर बैठक में चर्चा होगी।
111
previous post