मुरादाबाद। शिक्षक की हत्या में उसकी पत्नी के प्रेमी, पूर्व होमगार्ड समेत तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। नौ साल पुराने मामले जिला जज डॉ. अजय कुमार ने तीनों को दोषी करार दिया। बिजनौर के राम अवतार वर्मा ने मुरादाबाद के मझोला थाने में 30 जून 2014 को केस दर्ज कराते कहा था कि बेटा सुधाकर मझोला कॉलेज में शिक्षक है। किराए पर रहता है। सुधाकर 22 जनवरी 2014 से लापता है। फोन पर बातचीत में पता चला था कि बेटे बहू का विवाद हुआ है। बहू और परिजनों ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। बेटे का कहीं पता नहीं चलने पर आशंका जताई थी।
67