जनपद के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी प्रवेश रोकने व बच्चों के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दो स्कूलों में प्रवेश रोकने के लिए विद्यार्थियों के बारे में जानकारी यू-डायस पोर्टल पर अपलोड की जा रही है।
जनपद में 1263 स्कूल हैं।
सोमवार को जिला के बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों का डाटा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है। इस डाटा में आधार कार्ड भी लिंक होगा। जिससे विद्यार्थी परिषदीय व निजी स्कूलों में दो जगह प्रवेश नहीं ले सकेंगे। परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश नहीं हो सकेंगे। जिले में यू-डायस पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया की जा रही है। विद्यालयों के द्वारा डाटा अपलोड करने के बाद ही यह पता चलेगा कि कितने विद्यार्थियों ने दो स्थानों पर प्रवेश लिया है /