रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने सोमवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया तो बच्चों की उपस्थिति कम मिली। नाराजगी जताते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पट्टी रहस कैथवल में निरीक्षण के दौरान 115 बच्चों में से महज 85 बच्चे, प्राथमिक विद्यालय पट्टी रहस कैथवल में 171 में से 113 बच्चे ही उपस्थित मिले। कुछ ऐसा ही हाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय जब्बारीपुर में भी दिखा, जहां 141 बच्चों में से महज 67 बच्चे ही स्कूल आए। प्राथमिक विद्यालय मदारीपुर में 81 में से मात्र 36 बच्चे मौजूद मिले। बीएसए ने कहा कि बच्चों की इतनी कम उपस्थिति ठीक नहीं है। अभिभावकों से संपर्क करें, ताकि सभी बच्चे स्कूल आएं। बीएसए ने कई बच्चों से सवाल भी पूछे, जिनके सही उत्तर मिलने पर शाबाशी दी। बीईओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शैक्षिक स्तर में सुधार लाने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा गया है। (संवाद)