👉 *आप अवगत ही है कि पिछले एक साल से IIT गांधीनगर के सहयोग से प्रदेश के समस्त KGBV विद्यालयों में Curiosity Program संचालित हैं। इसका असर ये है की बच्चियों में इतना आत्मविश्वास है कि अब वह विज्ञान के बारे में खुल के बात कर रहीं है.*
👉 *Curiosity Program के अगले पड़ाव में IIT गांधीनगर ने विज्ञान शिक्षण पर 100 मॉड्यूल विकसित किये है।*
👉 *इन मॉड्यूलस में रोचक खिलौनों, गतिविधियों, कहानियों और असाइनमेंट का उपयोग करके विज्ञान को अनुभवात्मक तरीके से समझने की कोशिश की गई है।*
👉 *इस हफ्ते आप Vertical Pen Stand और Magnetic Frogs बनाए और वो कैसे चलता है ये भी समझने की कोशिश करें।*
👉 *विज्ञान की कक्षा में पेन स्टैंड उतना ही रोचक होना चाहिए जितना स्वयं विज्ञान। एक सीडी और कुछ मैग्नेट इकट्ठा करें, और हमारी कलम बिना किसी बॉक्स के सीधे खड़े हो जाती है। इसे संभव बनाने के लिए चुंबकत्व और गुरुत्वाकर्षण एक दूसरे को संतुलित करते हैं।*
Link : https://youtu.be/odC3UavVR78
*चुंबक के विपरीत ध्रुव आकर्षित होते हैं और समान ध्रुव विकर्षित होते है। चुम्बकों के बीच इस विकर्षण का उपयोग करके हमारा मेंढक बड़ी ऊंचाई तक कूदता है। इसे उच्चतम छलांग लगाने के लिए चुम्बकों की संख्या को समायोजित करना एक अच्छा खेल है।*
Link : https://youtu.be/NaNxsEGGRzk
गतिविधियों से संबंधित Photos और videos इधर 👇upload करें:
https://forms.gle/J8EPh3Dr8ZnuojeH9
*आप से अपेक्षा है कि इन वीडियो मॉड्यूलस को समस्त उच्च प्राथमिक/ कंपोजिट विद्यालयों तथा केजीबीवी में प्रत्येक विज्ञान के टीचर को प्रेषित कर यह सुनिश्चित करे कि वह इसे देखें तथा समझ कर उनसे सम्बंधित चर्चाये पूरी कक्षा के साथ बैठ कर करें।*
*आज्ञा से*
*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा*