अवमुक्त राशियों के उपयोग करने के निर्देश
अवस्थापना सुविधाओं के लिये जो धनराशि अवमुक्त की गई थी और इसके अतिरिक्त गतिविधियों में प्रोग्राम एक्टिविटी में धनराशि अवमुक्त की गई थी, उसका शत प्रतिशत उपभोग नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि कमिटेड लायबिलिटी को तत्काल राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) को प्रेषित कर अनुमोदन प्राप्त करें। अवस्थापना सुविधाओं में पेयजल , शौचालय, कक्षाओं का संचालन , टायलीकरण , फर्नीचर , कंप्यूटर की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान किया जाय।
, लखनऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में व्याप्त गड़बड़ियों को लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द ने प्रदेश के सभी डायट के प्राचार्य एवं टीम को कड़ा पत्र भेजा है। साथ ही चेतावनी भी जारी की है। स्थानीय निकाय चुनाव में श्रावस्ती में चुनाव ड्यूटी करने गए विजय किरण आनन्द ने वहां के डायट का निरीक्षण किया और वहां व्याप्त कई कमियों पर नाराजगी व्यक्त की। महानिदेशक ने स्वयं किए गए निरीक्षण का हवाला देते हुए सभी प्राचार्यों व टीम को लिखा है कि श्रावस्ती में निरीक्षण के दौरान अनेक विसंगतियां पाई गईं। संभवत आपके जिले में भी इस तरह की विसंगतियां प्रर्दशित हो रही होंगी।
कार्यक्रमों को तय समय में पूरा करने को कहा डीएल-एड प्रशिक्षुओं की कम उपस्थिति कदापि स्वीकार्य नहीं है। इसके साथ ही उच्च कोटि का कक्षा प्रबंधन किया जाय। डायट मेंटर्स द्वारा कक्षाओं के संचालन में विभिन्न पद्धतियों पर चर्चा की जाए। इसके लिये पूर्व में प्रेषित टीचर कंपेंडियम में वर्णित पद्धतियां प्रयोग में लाई जाएं। दीक्षा पर उपलब्ध उच्च कोटि के वीडियो के साथ ही स्मार्टक्लास व्यवस्था का बेहतर संचालन एवं उपयोग किया जाए। गणित, विज्ञान , अंग्रेजी आदि विषयों पर ऑनलाइन डिजिटल कंटेंट (यूट्यूब )उपलब्ध हैं, उसका उपयोग करते हुए शिक्षण पद्धतियों में सुधारात्मक कार्यवाही की जाए।