छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी की छापेमारी जारी
लखनऊ, । छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही। ईडी को एक तरफ जहां घोटाले के आरोपी हाइजिया एजूकेशनल ग्रुप के तीसरे संचालक की तलाश है, वहीं इस ग्रुप के लिए ‘लायजनिंग’ करने वाले एक शख्स को भी ढूंढा जा रहा है। इस बीच गुरुवार को छापों में बरामद दस्तावेजों की भी जांच चल रही है।
ईडी ने लखनऊ के हाइजिया एजूकेशनल ग्रुप व एसएस इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट तथा फर्रुखाबाद के ओपी गुप्ता कॉलेज में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच तेज कर दी है। गुरुवार को ईडी ने इन तीनों संस्थानों और उनके संचालकों के दोबारा छापा मारा था। इससे पहले 15 फरवरी को भी इन तीनों संस्थानों पर छापेमारी हुई थी। हाइजिया ग्रुप के दो संचालकों इज़हार हुसैन जा़फरी व अली अब्बास जा़फरी को कस्टडी रिमांड पर लेकर ईडी की टीमें पूछताछ कर रही हैं तो उसके एक अन्य संचालक सईद इशरत हुसैन जाफरी की तलाश में छापेमारी चल रही है। छापों में इस ग्रुप के संचालकों की बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिन्हें छात्रवृत्ति घोटाले की रकम से खरीदा गया है। घोटाले में गिरफ्तार तीसरा अभियुक्त रवि प्रकाश गुप्ता भी इसी ग्रुप से जुड़ा है। उसे हाइजिया इंस्टीट्यूट का शिक्षक बताया जा रहा है। इस बीच एसएस इंस्टीट्यूट के संचालक प्रवीण कुमार चौहान और ओपी गुप्ता कॉलेज के शिवम से भी पूछताछ की गई है।
सूत्रों के अनुसार ईडी जल्द ही इस मामले में अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर सकता है। हाइजिया ग्रुप के लिए ‘लायजनिंग’ का काम करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है कि वह मेरठ का रहने वाला है। उसकी नौकरशाही में भी पकड़ है। ग्रुप पर आने वाले किसी भी संकट के समय वह सक्रिय हो जाता है।