बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की समस्याएं समाप्त होती नहीं दिख रही हैं। हालत यह है कि नया सत्र शुरू हुए एक माह से अधिक हो गया है, लेकिन अब तक कार्य पुस्तिका का पता नहीं है। विभाग ने शिक्षकों को फिलहाल पुरानी कार्य पुस्तिका व संदर्शिका से पठन-पाठन कराने को कहा है।
निर्देश दिया गया है कि कक्षा एक में जब तक नई कार्य पुस्तिका नहीं मिलती है तब तक शिक्षक विद्यालय प्रवेश मॉड्यूल से पढ़ाएं। हर शिक्षक को निपुण लक्ष्य डाउनलोड कर प्रतिदिन 10 विद्यार्थियों को उसके माध्यम से अभ्यास कराना है।
यदि शिक्षक ने साप्ताहिक मॉड्यूल को पूरा कर लिया है तो उसका दोहराव कराएं। कक्षा चार और पांच में पिछली निर्देशिका का प्रयोग कर पढ़ाई कराएं। गर्मी की छुट्टियों तक नई संदर्शिका और कार्य पुस्तिका उपलब्ध होगी, इसके अनुसार छुट्टियों के बाद पठन-पाठन शिक्षक कराएंगे