उत्तर प्रदेश की प्रत्येक ग्रामसभा में कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति हुई है, शिक्षकों का मानना है तो क्यों न परिवार सर्वेक्षण का डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से ऑनलाइन फीड कराया जाए क्योंकि जिस काम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्ति हुई है इसलिए गवर्नमेंट को डाटा भी उन्ही से फीड कराना चाहिए.
इसलिए सभी टीचर्स को अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए. जिस से जिस का यह काम है वही करें टीचर्स को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है और वही उसका काम प्राथमिक होना चाहिए.
142