सचिव ने भेजे पत्र में कहा है कि जिन 32 जिलों ने सूची अपलोड कर दी है, वहां के बीएसए इस बात का प्रमाणपत्र दें कि पोर्टल पर अपलोड अनंतिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार करते हुए अंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार की गई है, किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है।
अब 16 मई तक अपलोड होगी वरिष्ठता सूची
अब तक 43 जिलों ने अपलोड नहीं की शिक्षकों की वरिष्ठता सूची
लखनऊ। प्राइमरी के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची जारी करने की तिथि 12 वीं बार बढ़ा दी गई है। अब 16 मई तक सूची को अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। तिथि बढ़ाए जाने का कारण अब तक 43 जिलों द्वारा अन्तिम ज्येष्ठता सूची तैयार कर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। अन्य जिलों ने अभी तक अंतिम वरिष्ठता सूची जारी नहीं की है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आठ मई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 11 मई तक वरिष्ठता सूची अपलोड करने के निर्देश दिए थे। लेकिन तय समय तक 32 जिले ही पोर्टल पर सूची दे सके। इसे देखते हुए सचिव ने 11वीं बार मौका देते हुए सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 मई तक बढ़ा दी है। सभी बीएसए को इस आशय का प्रमाणपत्र देना होगा कि ज्येष्ठता सूची में कोई त्रुटि नहीं है