बागपत। जिले में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार हो गई है, जिसमें 56 शिक्षकों की पदोन्नति होगी। विभाग ने आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद शिक्षकों की सूची परिषद को भेज दी है। प्राथमिक विद्यालयों के हेडमास्टर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बनेंगे सहायक अध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों की प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति होगी।
जिले के 530 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2500 अध्यापक कार्यरत हैं। जिले में अब से पूर्व 2017 में शिक्षकों की पदोन्नति हुई थी। पिछले पांच साल से पदोन्नति न होने के कारण शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा था। शिक्षक संघ जिला और प्रदेश स्त पर शिक्षकों की पदोन्नति की मांग कर रहा था। शासन के आदेश पर जिले में पदोन्नति के लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कराई गई। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1158 शिक्षकों को वरिष्ठता सूची में शामिल किया है। अब इन शिक्षकों में 56 शिक्षकों की पदोन्नति की जाएगी। विभाग की ओर से शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद विद्यालयों में पदोन्नति दी जाएगी। वित्त एवं लेखाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची तैयार की जा चुकी है। जिले में 56 पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति होगी।
159