पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को प्रदेश के 1241 केंद्रों में आयोजित की जाएगी, लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले हजारों अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र फंस गए। एक साथ हजारों अभ्यर्थियों के हिट करने के कारण आयोग की वेबसाइट हैंग हो गई और देर रात तक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सके।
एक ही समय में तकरीबन एक साथ 45 हजार हिट होने के कारण वेबसाइट हैंग हुई। इसकी वजह से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए घंटों परेशान रहे। हालांकि, आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र काफी पहले जारी कर दिए थे, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने समय रहते प्रवेश पत्र डाउनलोड ही नहीं किए और इसकी वजह उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा।
आयोग के अफसरों ने बताया कि सामान्य दिनों में एक समय में 10 से 15 हजार लोग वेबसाइट पर हिट करते हैं। ऐसे में तीन गुना से अधिक लोगों के हिट करने के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में थोड़ी दिक्कत हुई है। पीसीएस-2023 के तहत 173 पदों के लिए प्रदेशभर के 51 जिलों में 1241 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5,67,656 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को केवल काली बाॅल पेन का ही इस्तेमाल करना है। परीक्षा से पहले केंद्र पर तैनात सभी कर्मियों की फोटो भी खींची जाएगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़ी चौकसी की गई है।