दो शिक्षक निलंबित व कंप्यूटर अनुदेशक की सेवा समाप्त होगी
तिलहर, जूनियर हाईस्कूल के कंप्यूटर अनुदेशक के द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में सीओ प्रयांक जैन ने गांव में पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। सीओ ने तमाम ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। उधर, छात्राओं के बयान लेकर मेडिकल कराया गया। वहीं, बीएसए कुमार गौरव ने बताया कि सहायक अध्यापक साजिया तथा अनिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद अली की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अभी कुछ और अध्यापकों को संलिप्त होने की जानकारी है। जांच करने के लिए कमेटी गठित कर दी है।
एक जूनियर हाई स्कूल में 13 मई को जमकर बवाल हुआ। ग्रामीणों ने स्कूल के कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट की थी। इस मामले में ग्राम प्रधान लालता प्रसाद ने आरोपी कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली, स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार एवं शिक्षिका साजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ छात्राएं इनमें से दलित समाज की थी, जिसको लेकर कुछ संगठन भी सक्रिय हो गए थे।