स्कूलों में कॉलेजों में गर्मी की छुट्टी जल्द होने वाली है। छुट्टी के दौरान बच्चे पढ़ाई के साथ अलग हुनर सीख सकें। इसके लिए जिले में स्कूलों और कॉलेजों के साथ ही क्लबों की ओर से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में एक ओर जहां बच्चे हुनरमंद बनेंगे वहीं उनकी प्रतिभा निखरेगी।
वाराणसी के महमूरगंज स्थित माई नर्चर प्री स्कूल में समर कैंप की शुरुआत हो गई है। जहां पहले दिन बच्चों का अनोखे तरीके से स्वागत किया गया और बच्चों को आइसक्रीम पार्टी दी गई। 15 दिन के समर कैंप में बच्चों के लिए कई एक्टिविटी रखे गए हैं। जिसमें डांस, म्यूजिक, स्केटिंग, योग प्रशिक्षण, पेंटिंग, मार्शलआर्ट, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस आदि हैं।
बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी गर्मी की छुट्टी का इंतजार रहता है। बच्चे जहां समर कैंप में मस्ती में नई चीजें सीखते हैं वहीं अभिभावकों का कहना है फोन और कंप्यूटर के दौर में बच्चों को कुछ अलग सिखाने के लिए समर कैंप कारगर है। समर कैंप में कही गीत, संगीत, गिटार, स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तो कहीं बास्केटबॉल, चेस, स्केटिंग, नौकायन आदि का प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके अलावा लड़कियों के लिए मेंहदी, सिलाई कढ़ाई और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण चलेगा। बच्चों को प्रशिक्षण के देने के साथ ही उनका आईक्यू टेस्ट भी लिया जाएगा। इससे बच्चों के सीखने की क्षमता पता चलेगी। कथक कलाकार सौरभ मिश्रा और गौरव मिश्रा की ओर से समर कैंप के तहत कविरचौरा स्थित आवास पर युवाओं को कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं विशाल कृष्णा की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है।
मिड ब्रेन एक्टिवेशन और जुबां डांस में निखरेगी प्रतिभाग
बरेका कर्मचारी क्लब की ओर से 20 मई से समर कैंप की शुरू किया जाएगा और 20 जून तक चलेगा। एक माह के कैंप में बच्चों को योग प्रशिक्षण, पेंटिंग, मार्शललार्ट, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्मचारी क्लब के सचिव मदन कुमार ने बताया कि बच्चों समर कैंप बच्चों को कुछ अलग सिखाने का प्रयास किया जाएगा।
स्पोर्ट्स शिविर में बच्चे तैराकी के साथ सीखेंगे अन्य खेल
समर कैंप के तहत विश्वविद्यालयों में स्पोर्ट्स शिविर में बच्चों को अलग अलग खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीएचयू में तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउसिंल की ओर से चरणताल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं लालपुर स्टेडियम में खेल विभाग की ओर से कुश्ती, वालीबॉल का प्रशिक्षण होगा।