प्रयागराज : सीबीएसई हाईस्कूल में कम अंक मिलने पर छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में कोहराम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल परीक्षा में कम अंक मिलने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन उसे पास के अस्पताल में ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था वह उसे इलाज के लिए एसआरएन ले गए। शंकरगढ़ के बारा विद्युत प्लांट में चीफ केमिस्ट के बेटे ने सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को उसका रिजल्ट आया था।
परीक्षा परिणाम में कम अंक मिलने पर वह काफी अवसाद में चला गया था। जब तक परिजन उसको समझा पाते उसने फांसी लगाकर जान दे दी। इसका पता चलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार के लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है वह एसआरएन उपचार के लिए ले गए हैं। घटना से घर में कोहराम मचा है। इसी तरह एक छात्र ने शुक्रवार के नए यमुना पुल से छलांग लगा दी। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। उसने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस पता लगाने में जुटी है।