परिषदीय विद्यालय में पढ़ाने के लिए ऑटो से जा रही दो महिला शिक्षिका आपस में भिड़ गई। शाहपुर पुलिस ने एक महिला शिक्षिका के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शाहपुर पुलिस को दिए तहरीर में दूरदर्शन कॉलोनी निवासी सुधा मिश्रा पत्नी विश्वम्भर तिवारी ने बताया कि वह मूलत: देवरिया जिले के पिपरा रामधर देवरिया की रहने वाली हैं।
उनकी तैनाती भटहट ब्लॉक के बरगदगी के मुड़िला प्रथम प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर है। राप्तीनगर फेज 2 निवासी कंचन मिश्रा की भी तैनाती उसी विद्यालय में है। वह लोग एक साथ ऑटो से विद्यालय जाती हैं। 18 मई की सुबह वह कंचन मिश्रा के घर के पास ऑटो में बैठकर इंतजार कर रहीं थीं। थोड़ी देर बाद कंचन मिश्रा पहुंची और उनके चेहरे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगी।
वह किसी तरफ से उनके चंगुल से बच कर घर पहुंची। वह डर के मारे उस दिन विद्यालय भी नहीं गईं। उन्होंने पुलिस को पिटाई का वीडियो भी उपलब्ध कराया है। पुलिस ने आरोपित शिक्षिका कंचन के खिलाफ धारा 323, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।