संघर्षशील साथियों आप सभी को नमस्कार👏😊
जैसा कि आप सभी साथी जानते हैं की सरकार पिछले कई वर्षों से लगातार जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण की बात करती आ रही है ,कई बार इसके संबंध में आदेश भी आ गए यहां तक कि एक बार डेट भी निश्चित किया गया, परंतु बार-बार हम सभी साथियों को अंधकार में रखकर छलावा किया गया l एक बार फिर से सरकार ने हम सभी के संबंध में कुछ आदेश निर्गत किए, परंतु उस पर भी कोई पूर्ण रूप से कार्रवाई और धरातल पर कार्रवाई नहीं हो पाई lअतः आप सभी साथियों से हमारा विनम्र निवेदन है कि अब आपको अपने अपने घरों से निकलना होगा और अधिकारियों को यह एहसास दिलाना होगा कि हमारा कार्य कितना महत्वपूर्ण है..? सरकार हम सभी के प्रति बिल्कुल निरंकुश बनी हुई है ,इसे हमें खत्म करके उसे जगाना होगा l अतः आप सभी साथियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि यदि 20 मई तक हम सभी साथियों के पारस्परिक ट्रांसफर के संबंध में कोई स्पष्ट आदेश नहीं जारी करती है तो आप सभी के साथ 22 मई से SCERT कार्यालय लखनऊ पर एक धरना आयोजित किया जाएगा l
अतः अब आपके पास समय नहीं है यदि इन गर्मियों की छुट्टियों में हम अपने लिए कुछ कर गुजरने की स्थिति में नहीं आते हैं, तो आप अपने अपने जहां जिस स्थान पर हैं वहीं पड़े रहने के लिए तैयार रहें, शिक्षकों के प्रति बड़े बड़े अधिकारियों के रवैये से सभी अवगत हैं इसलिए आप सभी साथी 22 मई से धरना स्थल पर पहुंचकर हमारा पूर्व सहयोग और समर्थन करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाए 👏😊
निवेदक
पिछले कई वर्षों से परेशान सभी बेसिक शिक्षक